भारतीय रेल का इंजन सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि देश की जीवनरेखा को गतिमान रखने वाली ताकत है। इसका हर खास इंजीनियरिंग और उच्च तकनीक का नतीजा है, जिसे सिर्फ एक ही उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है ट्रेन को सुरक्षित, तेज और भरोसेमंद तरीके से गंतव्य तक पहुंचाना। यहां आराम या सुविधाओं से ज्यादा प्राथमिकता संचालन और नियंत्रण को दी जाती है। यही वजह है कि इंजन का हर इंच स्थान कंट्रोल पैनल, मोटर, ब्रेक सिस्टम और अन्य महत्वपूर्ण मशीनरी से भरा होता है। बाहरी दुनिया के लिए ये भले एक साधारण केबिन जैसा दिखे, लेकिन अंदर ये पूरी तरह तकनीकी उपकरणों से भरा कंट्रोल हब होता है।