Get App

Khamenei Poster Row: यूपी के उन्नाव में ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का पोस्टर लगाने पर बवाल! पुलिस ने उतरवाया, मुस्लिम संगठनों ने जताई नाराजगी

Unnao Khamenei Poster Row: उन्नाव जिले के मौरावां कस्बे में ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का पोस्टर लगाए जाने के बाद उस पर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पोस्टर हटा दिया गया। वहीं, मुस्लिम संगठनों ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड और मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद ने खामेनेई का पोस्टर हटाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 10:02 AM
Khamenei Poster Row: यूपी के उन्नाव में ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का पोस्टर लगाने पर बवाल! पुलिस ने उतरवाया, मुस्लिम संगठनों ने जताई नाराजगी
Unnao Khamenei Poster Row: यूपी में दो स्थानीय लोगों ने अपने घर की दीवार पर खामेनेई का पोस्टर लगाया था (फाइल फोटो)

Unnao Khamenei Poster Row: ईरान और इजरायल के बीच जंग समाप्त होने के बाद ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। खामेनेई के समर्थक सीजफायर को इजरायल और अमेरिका पर ईरान की जीत मान रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मौरावां कस्बे में ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई का एक पोस्टर लगाए जाने के बाद उस पर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पोस्टर हटा दिया गया। वहीं, मुस्लिम संगठनों ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड और मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद ने खामेनेई का पोस्टर हटाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

उन्नाव पुलिस के अनुसार मौरावां कस्बे में स्थित सैय्यदबाड़ा मोहल्ले में दो स्थानीय लोगों ने अपने घर की दीवार पर खामेनेई का पोस्टर लगाया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों व्यक्तियों से बातचीत कर पोस्टर हटाने का अनुरोध किया। इस पर दोनों लोगों ने सहयोग करते हुए पोस्टर खुद हटा लिया।

पुलिस का बयान

इस संबंध में उन्नाव पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "थाना मौरावां क्षेत्रांतर्गत कस्बा मौरावां के सय्यदबाड़ा निवासी दो व्यक्तियों द्वारा अपने घर की दीवार पर ईरान के नेता का पोस्टर लगाया गया था। सूचना पर थाना मौरावां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर भवन में पोस्टर लगाने वाले दोनों व्यक्तियों से पोस्टर हटाने का अनुरोध किया गया, जिसके बाद दोनों ने पोस्टर हटा दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें