Unnao Khamenei Poster Row: ईरान और इजरायल के बीच जंग समाप्त होने के बाद ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। खामेनेई के समर्थक सीजफायर को इजरायल और अमेरिका पर ईरान की जीत मान रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मौरावां कस्बे में ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई का एक पोस्टर लगाए जाने के बाद उस पर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पोस्टर हटा दिया गया। वहीं, मुस्लिम संगठनों ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड और मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद ने खामेनेई का पोस्टर हटाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।