Get App

UP News: पुलिस की बड़ी लापरवाही! आजमगढ़ में 24 साल से नौकरी कर रहा होमगार्ड निकला हिस्ट्रीशीटर, रेप-चोरी समेत 8 गंभीर आरोप

UP News: यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में तैनात होमगार्ड का जवान एक शातिर अपराधी निकला है। हिस्ट्रीशीटर पर ड्रग्स की तस्करी, बलात्कार और चोरी समेत 8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दामोदरपुर गांव निवासी गैंगस्टर निरंकार राम की साल 2001 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 11:08 PM
UP News: पुलिस की बड़ी लापरवाही! आजमगढ़ में 24 साल से नौकरी कर रहा होमगार्ड निकला हिस्ट्रीशीटर, रेप-चोरी समेत 8 गंभीर आरोप
UP News: आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में तैनात गैंगस्टर निरंकार राम की साल 2001 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुई थी (फाइल फोटो)

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर 24 साल से पुलिस महकमे की आंख में धूल झोंककर होमगार्ड की नौकरी कर रहा था। आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में तैनात होमगार्ड का जवान एक शातिर अपराधी निकला है। हिस्ट्रीशीटर पर ड्रग्स की तस्करी, बलात्कार और चोरी समेत 8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दामोदरपुर गांव निवासी गैंगस्टर निरंकार राम की साल 2001 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुई थी। उसके तुरंत बाद ही उसने कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।

अफसरों ने बताया कि गैंगस्टर निरंकार के खिलाफ छह मामले उसी थाने में दर्ज किए गए थे जहां वह पिछले 24 वर्षों से तैनात था। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुवन कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "होमगार्ड की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। होमगार्ड्स कमांडेंट को एक रिपोर्ट भेजी गई थी जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। वह पिछले एक महीने से ड्यूटी पर नहीं आया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।"

पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि निरंकार राम के खिलाफ पहला मामला साल 2003 में राजकीय रेलवे पुलिस के भटनी थाने में दर्ज किया गया था। आरोप था कि वह नशे की गोलियां और लड्डू खिलाकर यात्रियों के सामान की चोरी करता था। फिर साल 2003 से 2017 के बीच उस पर चोरी और यौन उत्पीड़न सहित आठ मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था।

अफसरों ने आगे बताया कि उसे पहले निलंबित और फिर बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन अक्टूबर 2021 में हाई कोर्ट के आदेश के बाद उसे बहाल कर दिया गया था। मुबारकपुर थाने में एक दर्जन से अधिक थानेदार बदलने के बावजूद किसी ने आरोपी होमगार्ड्स जवान की आपराधिक पृष्ठभूमि पर कार्रवाई नहीं की। वह ड्यूटी करते हुए ही अपने मामलों की पैरवी करता रहा। तीन मुकदमों में उसे कोर्ट से बरी किया जा चुका है। जबकि बाकी में मुकदमा चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 'बीवी की कसम खाकर कहो...'; सपा विधायक पर भड़के योगी सरकार के मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह, वीडियो वायरल

अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मेंहनगर थाने में तैनात नंदलाल यादव उर्फ नकदू पर साल 1988 में गैंगस्टर अधिनियम लगा था। फिर भी वह 35 साल तक ड्यूटी करता रहा। DIG वैभव कृष्ण की जांच में उसके खिलाफ गंभीर आरोप साबित हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें