UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर 24 साल से पुलिस महकमे की आंख में धूल झोंककर होमगार्ड की नौकरी कर रहा था। आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में तैनात होमगार्ड का जवान एक शातिर अपराधी निकला है। हिस्ट्रीशीटर पर ड्रग्स की तस्करी, बलात्कार और चोरी समेत 8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दामोदरपुर गांव निवासी गैंगस्टर निरंकार राम की साल 2001 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुई थी। उसके तुरंत बाद ही उसने कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।