दिल्ली की सड़कों पर लाल और हरी डीटीसी बसें शहरवासियों की यात्रा का मुख्य साधन हैं। इन बसों के रूट नंबर के साथ अक्सर STL, EXT, LTD, TMS, OMS जैसे शॉर्ट फॉर्म्स लिखे होते हैं। हालांकि, नए यात्री या कभी-कभी रोजाना की बस यात्रा करने वाले भी इनका मतलब नहीं समझ पाते। ये शॉर्ट फॉर्म्स बस की यात्रा, स्टॉप और दिशा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। STL का मतलब Short Turn Loop है, यानी ये बस पूरे रूट पर नहीं जाती बल्कि किसी विशेष कॉलोनी या इलाके में घुमकर वापस लौटती है।
