नया बिजनेस शुरू करना रोमांचक होता है, लेकिन यह हमेशा आसान नहीं होता। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने हाल ही में उन युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, जो अपने सपनों को साकार करने की राह पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी सच्चाई पर बात की, जिसके बारे में अक्सर कोई चेतावनी नहीं देता और वह बिजनेस और इसके साथ आने वाला अकेलापन।