Get App

"सफर भले ही अकेला हो, रास्ता अपना होना चाहिए", अनिल अग्रवाल का युवा फाउंडर्स के लिए भावुक संदेश

अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि एक स्टार्टअप के शुरुआती साल ऐसे होते हैं जैसे कोई “प्रेशर कुकर” में जी रहा हो। उन्होंने कहा, "हर दिन आप ऐसे फैसले लेते हैं, जो या तो आपके सपने को आगे बढ़ाते हैं या उसे पीछे खींच देते हैं। यह ऐसा महसूस होता है जैसे आप अंधेरे में कुछ बना रहे हों, या शून्य में चिल्ला रहे हों।"

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 2:51 PM
"सफर भले ही अकेला हो, रास्ता अपना होना चाहिए", अनिल अग्रवाल का युवा फाउंडर्स के लिए भावुक संदेश
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal)

नया बिजनेस शुरू करना रोमांचक होता है, लेकिन यह हमेशा आसान नहीं होता। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने हाल ही में उन युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, जो अपने सपनों को साकार करने की राह पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी सच्चाई पर बात की, जिसके बारे में अक्सर कोई चेतावनी नहीं देता और वह बिजनेस और इसके साथ आने वाला अकेलापन।

उन्होंने लिखा, "प्रिय युवा फाउंडर्स, आपने जो सफर चुना है कि उसके बारे में क ऐसी बात है जिसके बारे में कोई आपको चेतावनी नहीं देता। यह सफर आपको अकेलापन से भर देती है।"

अनिल अग्रवाल ने बताया कि एक स्टार्टअप के शुरुआती साल ऐसे होते हैं जैसे कोई “प्रेशर कुकर” में जी रहा हो। उन्होंने कहा, "हर दिन आप ऐसे फैसले लेते हैं, जो या तो आपके सपने को आगे बढ़ाते हैं या उसे पीछे खींच देते हैं। यह ऐसा महसूस होता है जैसे आप अंधेरे में कुछ बना रहे हों, या शून्य में चिल्ला रहे हों।"

उन्होंने यह भी लिखा कि आपके आसपास लोग जरूर होंगे, लेकिन अधिकतर लोग आपकी स्थिति को पूरी तरह नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें परवाह नहीं है, बल्कि इसलिए कि उन्होंने कभी किसी अदृश्य चीज पर यकीन नहीं किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें