Varanasi News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के अलग-अलग शहरों में सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भव्य 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई। वाराणसी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने रातोंरात एक दुकानदार की किस्मत एक झटके में बदल दी। उन्होंने वाराणसी में एक दुकानदार से पूरे ठेले का आम खरीद लिया।