इन दिनों शादी सिर्फ सात फेरे तक ही सीमित नहीं रही, अब तो लोग इसे एक सुपरहिट फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं – ड्रामा, एक्शन, सस्पेंस और अब तो फुल ऑन आतिशबाजी भी। सोशल मीडिया पर शादी के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं कि देख कर लगेगा बारात नहीं, कोई स्टंट शो चल रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद कार की सनरूफ से बाहर निकलकर टॉय गन से फायरिंग कर रहे हैं – जैसे किसी बॉलीवुड मूवी का क्लाइमेक्स हो।