Get App

Viral Video: सेहरा नहीं, सिर पर सजा अंगार! दुल्हन की मस्ती ने कर दिया बवाल, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की आतिशबाजी से दूल्हे की पगड़ी में आग लगती दिख रही है। इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 4:28 PM
Viral Video: सेहरा नहीं, सिर पर सजा अंगार! दुल्हन की मस्ती ने कर दिया बवाल, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: दुल्हन ने दूल्हे के सेहरे में आग लगाई

इन दिनों शादी सिर्फ सात फेरे तक ही सीमित नहीं रही, अब तो लोग इसे एक सुपरहिट फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं – ड्रामा, एक्शन, सस्पेंस और अब तो फुल ऑन आतिशबाजी भी। सोशल मीडिया पर शादी के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं कि देख कर लगेगा बारात नहीं, कोई स्टंट शो चल रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद कार की सनरूफ से बाहर निकलकर टॉय गन से फायरिंग कर रहे हैं – जैसे किसी बॉलीवुड मूवी का क्लाइमेक्स हो।

लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब दूल्हे की पगड़ी ने सच में आग पकड़ ली। यानि रोमांस के बीच में एक्शन और हल्की सी ट्रैजेडी भी मिल गई! अब इसे देख कर लोग कहने लगे हैं – आजकल शादी में मिठाई कम, सनसनी ज्यादा मिलती है।

सनरूफ पर आतिशबाजी करते दूल्हा-दुल्हन

वीडियो में एक ओपन रूफ वाली कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन को देखा जा सकता है। दुल्हन ने टॉय गन से फायर किया, जिससे आस-पास चिंगारियां उड़ने लगीं। उत्साह में दूल्हा भी उसी तरह अपने टॉय गन से फायर करने लगता है। लेकिन इसी दौरान अचानक दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है, जो दुल्हन के गन से निकली चिंगारी की वजह से हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें