दिल्ली-गुरुग्राम के बीच हाईवे पर एक खौफनाक घटना सामने आई है। जिसे देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दो अलग-अलग मामलों में एसयूवी सवारों ने जमकर आतंक मचाया। एंबियंस मॉल से पचगांव जा रहे बाइक राइडर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे के बैट से सॉफ्टवेयर डेवलपर पिटाई कर दी। इसके साथ ही उसकी करीब 11 लाख रुपये की बाइक तोड़ डाली। वारदात में सॉफ्टवेयर डेवेलपर को काफी चोटें लगी हैं। आरोप है कि हमलावर नशे में थे। उन्होंने पीड़ित के एक साथी के साथ भी मारपीट की है।