आपने ये कहावत सुनी होगी कि 'जान है तो जहान है'... इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब एक पति ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड और औरैया हत्याकांड के डर से अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से ही शादी करा दी। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के कई टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डाल कर सीमेंट से सील कर दिया। जबकि औरैया में पत्नी ने शादी के 15 दिनों के भीतर अपने आशिक के साथ मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। इस शख्स ने ऐसी घटनाओं के डर से अपनी जान बचाने के लिए ये कदम उठाया है और अपनी पत्नी की शादी उसके 18 महीने पुराने प्रेमी से करा दी और खुद इस शादी का गवाह भी बना।