Get App

Viral Video: जान है तो जहान है! मेरठ के सौरभ हत्याकांड से डरा पति, खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई

संत कबीर नगर के कटार मिश्रा गांव के बबलू ने 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से शादी की थी और उसके दो बच्चे हैं। बबलू दूसरे राज्य में मजदूरी करता है और उसे पता चला कि उसकी पत्नी का उसके गांव के ही विकास के साथ करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने उसे बताए बिना गांव लौटने का फैसला किया और फिर जानकारी की पुष्टि के लिए उसका पीछा शुरू कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 9:27 PM
Viral Video: जान है तो जहान है! मेरठ के सौरभ हत्याकांड से डरा पति, खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई
Viral Video: जान है तो जहान हैं! मेरठ के सौरभ हत्याकांड से डरा पति, खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई

आपने ये कहावत सुनी होगी कि 'जान है तो जहान है'... इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब एक पति ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड और औरैया हत्याकांड के डर से अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से ही शादी करा दी। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के कई टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डाल कर सीमेंट से सील कर दिया। जबकि औरैया में पत्नी ने शादी के 15 दिनों के भीतर अपने आशिक के साथ मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। इस शख्स ने ऐसी घटनाओं के डर से अपनी जान बचाने के लिए ये कदम उठाया है और अपनी पत्नी की शादी उसके 18 महीने पुराने प्रेमी से करा दी और खुद इस शादी का गवाह भी बना।

संत कबीर नगर के कटार मिश्रा गांव के बबलू ने 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से शादी की थी और उसके दो बच्चे हैं। बबलू दूसरे राज्य में मजदूरी करता है और उसे पता चला कि उसकी पत्नी का उसके गांव के ही विकास के साथ करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने उसे बताए बिना गांव लौटने का फैसला किया और फिर जानकारी की पुष्टि के लिए उसका पीछा शुरू कर दिया।

गांव वालों ने बताया कि जब बबलू का शक सच साबित हुआ, तो उसने अपनी पत्नी को डांटा भी नहीं और न ही उससे बहस की। उसने गांव के बुजुर्गों को इस संबंध के बारे में बताया और तय किया कि उसकी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी कर लेनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें