Hyderabad Viral Video: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान और परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां गुरुवार (26 जून) सुबह एक महिला ने रेल की पटरियों पर कार दौड़ा दी। रेल पटरी पर कार चलाने की वजह से ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। कई ट्रेनें लेट से चल रही हैं। पुलिस ने बताया कि 34 साल की महिला ने हैदराबाद के शंकरपल्ली में करीब 8 किलोमीटर तक कार चलाई। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से परेशान लग रही थी। उसने कार रोकने पर पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने की कोशिश की।