Virat Kohli News: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाला बंगलुरु स्थित पब एवं रेस्टोरेंट वन8 कम्यून (One8 Commune) एक बार फिर कानूनी जांच के घेरे में आ गया है। कब्बन पार्क पुलिस ने स्मोकिंग जोन न होने के कारण सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में विराट के रेस्टोरेंट खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तंबाकू नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मैनेजर और स्टाफ पर FIR दर्ज हुई है।