Get App

IMD Heavy Rain Alert: अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में आसमान से बरसेगी आफत, बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी

IMD Heavy Rain: मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। IMD ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और जरूरी न हो तो बाहर निकलने से बचें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 8:06 PM
IMD Heavy Rain Alert: अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में आसमान से बरसेगी आफत, बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी
IMD Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

IMD Heavy Rain:  केरल और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में मॉनसून के पहुंचने के बाद अब वो उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है राजधानी दिल्ली में भी जल्द मानसून पहुंच सकता है। इसी बीच दिल्ली में मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 30 मई से अगले तीन दिनों तक बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

तीन दिन तेज बारिश और आंधी की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। IMD ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और जरूरी न हो तो बाहर निकलने से बचें।

कल बदलेगा मौसम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें