27 May Weather Report, Heavy Rain Alert: देश में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। वहीं मुंबई में 26 मई को प्री-मॉनसून बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को दक्षिण मुंबई में एक घंटे में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 12 घंटों में 254 मिमी बारिश हुई। कोलाबा में 295 मिमी बारिश के साथ मई का सर्वाधिक रिकॉर्ड बना। भारी बारिश से यातायात और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है। कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं।