Get App

Weather Update: भारत में गर्मी का कहर,अप्रैल की शुरुआत में ही 20 से ज्यादा शहरों का तापमान 42°C के पार

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में बेहद गर्म मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लू और हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है। लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 9:26 AM
Weather Update: भारत में गर्मी का कहर,अप्रैल की शुरुआत में ही 20 से ज्यादा शहरों का तापमान 42°C के पार
Weathes update: अप्रैल की शुरुआत है और 20 से ज्यादा शहरों में पारा 42°C के ऊपर पहुंच चुका है।

भारत में गर्मी का प्रकोप इस बार अप्रैल की शुरुआत से ही चरम पर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अधिक तापमान, गर्म रातों और हीट स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। राजधानी दिल्ली में जहां दिन में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, वहीं रातें भी असामान्य रूप से गर्म हो रही हैं। इन हालातों में बच्चों, बुजुर्गों और खुले में काम करने वाले लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

गर्मी के कारण कई इलाकों में सड़कों के पिघलने, बिजली की खपत बढ़ने और जल संकट जैसे हालात भी सामने आने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार गर्मी का असर लंबा और अधिक गंभीर हो सकता है, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।

दिल्ली, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप

मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश को गर्मी के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र बताया है। अप्रैल की शुरुआत में ही गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश के 27 मौसम केंद्रों पर तापमान 43°C या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। इनमें से 19 जगहों पर “हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव” की स्थिति देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें