पश्चिम बंगाल के कृष्णगंज से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का 'अंतिम संस्कार' कर दिया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने दूसरे धर्म के लड़के से शादी कर ली थी। लड़की को “मृत” घोषित करते हुए, परिवार ने उसका पारंपरिक हिंदू रीति रवाज से उसका श्राद्ध किया, जिसमें परिवार के पुरुष सदस्यों के सिर भी मुंडवाए गए। उन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के लिए अंतिम संस्कार भोज भी आयोजित किया।