Get App

WhatsApp Scam: एक ब्लर फोटो के जरिए हो सकता है आपका डेटा हैक, जानें यह नया स्कैम

WhatsApp Scam: वॉट्सऐप पर एक नया स्कैम तेजी से फैल रहा है, जिसमें हैकर यूजर्स को एक धुंधली फोटो भेजते हैं। फोटो पर टैप करते ही उसमें छिपा मैलवेयर फोन में इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद हैकर को आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल मिल जाता है और वह आपकी पर्सनल जानकारी और बैंकिंग डेटा तक पहुंच सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 11:51 AM
WhatsApp Scam: एक ब्लर फोटो के जरिए हो सकता है आपका डेटा हैक, जानें यह नया स्कैम
WhatsApp Scam: किसी भी अनजान नंबर से आई फोटो या लिंक पर क्लिक न करें।

अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं, तो सावधान हो जाइए! हैकर्स ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें एक धुंधली (ब्लर) फोटो के जरिए आपके स्मार्टफोन को अपना निशाना बनाया जा रहा है। इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल्स एक फोटो भेजते हैं, जो साफ नजर नहीं आती। लेकिन इसके साथ एक ऐसा भावनात्मक और जिज्ञासा बढ़ाने वाला कैप्शन होता है, जैसे – "ये तुम्हारी पुरानी फोटो है" या "इसमें दिखने वाला इंसान तुम्हारा भाई लगता है", जिससे यूजर उस फोटो को देखने के लिए मजबूर हो जाता है। जैसे ही आप उस फोटो पर क्लिक करते हैं, आपका फोन हैकर्स के कंट्रोल में चला जाता है।

इस नए स्कैम का मकसद है – यूजर को धोखे से मैलवेयर वाले फोटो पर क्लिक करवाकर उसका डेटा चुराना। इस खतरनाक ट्रिक से हैकर आपके बैंकिंग ऐप्स, ओटीपी और मैसेज तक की जानकारी चुरा सकते हैं।

फोटो में छिपा होता है खतरनाक वायरस

इस स्कैम में हैकर्स steganography नाम की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे किसी भी फोटो के अंदर खतरनाक मैलवेयर छिपा दिया जाता है। जैसे ही आप इस फोटो पर क्लिक करते हैं, वैसा ही ये वायरस आपके फोन में एंटर कर जाता है – और शुरू होता है असली खेल।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें