अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं, तो सावधान हो जाइए! हैकर्स ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें एक धुंधली (ब्लर) फोटो के जरिए आपके स्मार्टफोन को अपना निशाना बनाया जा रहा है। इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल्स एक फोटो भेजते हैं, जो साफ नजर नहीं आती। लेकिन इसके साथ एक ऐसा भावनात्मक और जिज्ञासा बढ़ाने वाला कैप्शन होता है, जैसे – "ये तुम्हारी पुरानी फोटो है" या "इसमें दिखने वाला इंसान तुम्हारा भाई लगता है", जिससे यूजर उस फोटो को देखने के लिए मजबूर हो जाता है। जैसे ही आप उस फोटो पर क्लिक करते हैं, आपका फोन हैकर्स के कंट्रोल में चला जाता है।