मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच के कोर्ट रूम में वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा काट रही 65 साल की महिला जजों के सामने अकेली खड़ी थी। इस महिला का नाम है ममता पाठक और वह कोई वकील नहीं हैं। केमिस्ट्री की प्रोफेसर ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने 63 साल के पति नीरज पाठक की 2021 में की गई हत्या के संबंध में अपनी अपील पर बहस करने के लिए किसी वकील की जरूरत नहीं है। नीरज पाठक छतरपुर जिला अस्पताल में सीनियर फिजिशियन थे।