भारतीय रेलवे देश की रफ्तार और जिंदगी का अहम हिस्सा है, जो हर रोज़ लाखों लोगों को जोड़ती है। ट्रेन में सफर करना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रेल पटरी के नीचे बिछाए गए पत्थर क्यों होते हैं? ये पत्थर सिर्फ जमीन को सजाने के लिए नहीं, बल्कि पटरियों की सुरक्षा और मजबूती के लिए बेहद जरूरी हैं। इनके बिना ट्रेन का चलना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा, रेलवे से जुड़ी और भी कई दिलचस्प बातें हैं, जैसे स्टेशन के नाम के पीछे ‘सेंट्रल’, ‘जंक्शन’ और ‘टर्मिनस’ का मतलब क्या होता है, या ट्रेन की सीटें टिकट की तरह क्यों नहीं मिलतीं।