भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही 1947 में ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी हासिल की थी। लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि जहां भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है, वहीं पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना आजादी का जश्न मनाता है। यह फर्क सिर्फ एक दिन का है, लेकिन इसके पीछे इतिहास, राजनीति और धार्मिक मान्यताओं से जुड़े कई कारण हैं।