Get App

Thailand: बीयर की बोतलों से बना ये मंदिर क्यों है खास? थाईलैंड के इस इमारत की कहानी सुन चौंक जाएंगे आप!

मंदिर बनाने के लिए तरह-तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी बोतलों का मंदिर देखा है, वो भी बीयर की बोतलों से बना? ऐसा मंदिर जहां ढक्कनों तक से दीवारें सजाई गई हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है।

Translated By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 2:25 PM
Thailand: बीयर की बोतलों से बना ये मंदिर क्यों है खास? थाईलैंड के इस इमारत की कहानी सुन चौंक जाएंगे आप!
आपने भी वेस्ट मटेरियल से बनी इमारतें या किसी ढांचे के बारे में सुना होगा लेकिन कभी ये सुना है कि बीयर की बोतल से एक मंदिर का निर्माण किया गया। जी हां, थाईलैंड में बना ये अद्भुत मंदिर लाखों की संख्या में इस्तेमाल हुए बीयर की बोतल से बना है।

थाईलैंड के सिसाकेत प्रांत के खुन हान जिले में स्थित Wat Pa Maha Chedi Kaew, जिसे Temple of a Million Bottles के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल 1.5 मिलियन से अधिक खाली बीयर की बोतलों से बनाया गया अद्भुत बौद्ध मंदिर है।

कैसे हुआ इस मंदिर का निर्माण

साल 1984 में स्थानीय भिक्षुओं को आसपास फैलती गंदगी परेशान करने लगी। उन्होंने हर तरह की खाली बोतलें एकत्र करने का अभियान चलाया। दो सालों में मुख्य पूजा-कक्ष का निर्माण पूरा हुआ, जिसे 1986 में अंतिम रूप दिया गया।

बोतलों से बने इस मंदिर की सफलता ने इस परियोजना को आगे बढ़ाया। 2009 तक लगभग 20 इमारतें तैयार हो चुकी थीं, इनमें मुख्य पूजा कक्ष, स्तूप, पानी की टंकी, बंगलो, ध्यान कक्ष, और पर्यटक सुविधाएं शामिल हैं ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें