इंटरनेट पर एक तरफ जहां अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त को होने पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं, खगोल शास्त्रियों ने आगे बढ़ कर इस पूरे मामले पर स्थिति साफ की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 2 अगस्त 2025 को कोई सूर्य ग्रहण नहीं होने वाला है। इसके साथ उन्होंने लोगों का ध्यान अगली आकाशीय घटना की तरफ भी खींचा है, जो 21 सितंबर 2025 को होगी। यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जिसे दक्षिणी ध्रुव के आसपास के क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और TikTok पर ट्रेंड कर रही पोस्ट के बीच लोगों में तथ्यों की जांच और गलत जानकारी पर बहस छिड़ गई है।