एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं। ऐसा ही शायद ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर्स नितिन और निखिल कामत के साथ भी था। उनकी मां रेवती कामत की फेसबुक पोस्ट से तो ऐसा ही इशारा मिल रहा है। उन्होंने लिखा है कि नितिन और निखिल कामत सामान्य बच्चे नहीं थे। रेवती कामत अपनी आत्मकथा लिख रही हैं। अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने इस बारे में घोषणा की है। आत्मकथा में उनकी लाइफ जर्नी, उसके संघर्ष और कई चीजें सामने आएगी। ऐसे में उनके बेटों की पर्सनल लाइफ के भी कई किस्से उजागर होंगे।