डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) की इंवेस्टमेंट इकाई रेनमैटर (Rainmatter) ने दीपक शेनॉय की कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज (Capitalmind Financial Services) में निवेश किया है। यह सेबी के पास रजिस्टर्ड एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी है और इसकी नींव दीपक शेनॉय ने डाली थी। जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने इसकी जानकारी X (पूर्व नाम Twitter) पर दी है। इस खुलासे के साथ-साथ उन्होंने कहा कि कभी-कभी यह काल्पनिक लगता है कि जिंदगी कि प्रकार एक चक्कर पूरा कर लेता है। नितिन कामत के इस बयान का जीरोधा की शुरुआत से कनेक्शन है जिसका खुलासा खुद जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने किया है। जीरोधा की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी जोकि वर्ष 2019 में यूनिकॉर्न बन गई। दीपक शेनॉय की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी को हाल ही में म्यूचुअल फंड का लाइसेंस मिला था।