बच्चे का जन्म किसी भी कपल की जिंदगी में खुशियों के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी लेकर आता है। इसका असर माता-पिता दोनों के करियर पर भी पड़ता है। कई बार वो खुद को नई जिम्मेदारियों और कॅरियर के बीच फंसा हुआ महसूस करते हैं। इस परेशानी को समझते हुए जोमाटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) की पेरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड ने (Eternal Ltd) ने अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का एक नया खाका पेश किया है।