Air India Plane Crash: थाईलैंड से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद शुक्रवार (13 जून) को फुकेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। थाईलैंड एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट संख्या AI 379 में सवार यात्रियों को इमरजेंसी प्लान के मुताबिक सुरक्षित निकाल लिया गया। एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सुरक्षा अलर्ट था, जिसके बाद इसे आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एक बयान में कहा गया है कि विमान में 156 यात्री सवार थे। विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।