Get App

Air India Plane Crash: बम की धमकी के बाद एयर इंडिया विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग! 156 यात्री हैं सवार

Air India Plane Crash: एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के फुकेत से भारत की राजधानी नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान में शुक्रवार (13 जून) को बम की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान संख्या AI 379 पर सवार सभी 156 यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 12:20 PM
Air India Plane Crash: बम की धमकी के बाद एयर इंडिया विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग! 156 यात्री हैं सवार
Air India Plane Crash: एक बयान में कहा गया है कि विमान में 156 यात्री सवार थे

Air India Plane Crash: थाईलैंड से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद शुक्रवार (13 जून) को फुकेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। थाईलैंड एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट संख्या AI 379 में सवार यात्रियों को इमरजेंसी प्लान के मुताबिक सुरक्षित निकाल लिया गया। एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सुरक्षा अलर्ट था, जिसके बाद इसे आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एक बयान में कहा गया है कि विमान में 156 यात्री सवार थे। विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

विमान ने फुकेत एयरपोर्ट से उड़ान भरी और शुक्रवार (13 जून) को सुबह 9.30 बजे (0230 GMT) नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। लेकिन फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार 24 के अनुसार, अंडमान सागर के चारों ओर आसमान में एक चक्कर लगाते हुए वापस दक्षिणी थाई द्वीप पर उतर गया।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद आनन फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि सुरक्षापूर्ण तरीके से फ्लाइट नंबर AI-379 लैंड हो गई है। उन्होंने बताया कि विमान में 156 यात्री सवार थे। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह घटना गुरुवार (12 जून) को अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई है, जिसमें 240 से अधिक लोग मारे गए थे। लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार (12 जून) को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान मेघानीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लोगों की मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें