Canada News: कनाडा के वैंकूवर शहर में शनिवार (26 अप्रैल) को आयोजित 'फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल' के दौरान भीषण हादसा हो गया। इस दौरान एक तेज रफ्तार SUV ने भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति द्वारा फेस्टिवल के दौरान भीड़ में गाड़ी घुसा देने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। वैंकूवर पुलिस विभाग (VPD) के अनुसार, भारतीय समयानुसार यह घटना रविवार को हुई।
