Get App

China News: सिगरेट-शराब से बनाएं दूरी, बर्बादी शर्मनाक है और कम खर्च गर्व की बात, इस कारण चीन ने कहा ऐसा

China News: चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी के नोटिस में कहा गया है कि बर्बादी शर्मनाक है और कम खर्च गर्व की बात। इसमें फालतू के खर्चों का विरोध किया गया है।चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे लेकर जो नोटिस जारी किया है, उसमें रिसेप्शन यानी पार्टी, एल्कोहाल और सिगरेट जैसी चीजों को भी रखा गया है यानी कि खर्च घटाने के लिए इस पर भी नियंत्रण रखना है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:09 AM
China News: सिगरेट-शराब से बनाएं दूरी, बर्बादी शर्मनाक है और कम खर्च गर्व की बात, इस कारण चीन ने कहा ऐसा
China News: चीन ने देश भर के अपने अधिकारियों को यात्राओं, खाने-पीने की चीजों और ऑफिस प्लेस पर फिजूलखर्ची कम करने की बात फिर से याद दिलाई। (File Photo- Pexels)

China News: चीन ने देश भर के अपने अधिकारियों को यात्राओं, खाने-पीने की चीजों और ऑफिस प्लेस पर फिजूलखर्ची कम करने की बात फिर से याद दिलाई। इससे संकेत मिला कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के नेतृ्त्व में चीन आर्थिक चुनौतियों के चलते सरकारी बजट पर दबाव से निपटने के लिए किफायती विकल्पों पर गौर कर रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को आधिकारिक शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इसका खुलासा किया। चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे लेकर जो नोटिस जारी किया है, उसमें रिसेप्शन यानी पार्टी, एल्कोहाल और सिगरेट जैसी चीजों को भी रखा गया है यानी कि खर्च घटाने के लिए इस पर भी नियंत्रण रखना है।

'बर्बादी शर्मनाक है और कम खर्च गर्व की बात'

चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी के नोटिस में कहा गया है कि बर्बादी शर्मनाक है और कम खर्च गर्व की बात। इसमें फालतू के खर्चों का विरोध किया गया है। यह चीन के राष्ट्रपति के खर्च घटाने के अभियान के हिसाब से ही है। बता दें कि जमीन की बिक्री से रेवेन्यू कम हुआ है तो इसका दबाव बजट पर पड़ा है और स्थानीय सरकारों को कर्ज के भारी बोझ का सामना करना पड़ता है।

दो साल पहले चीन सरकार ने अधिकारियों को दिए थे ये निर्देश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें