China News: चीन ने देश भर के अपने अधिकारियों को यात्राओं, खाने-पीने की चीजों और ऑफिस प्लेस पर फिजूलखर्ची कम करने की बात फिर से याद दिलाई। इससे संकेत मिला कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के नेतृ्त्व में चीन आर्थिक चुनौतियों के चलते सरकारी बजट पर दबाव से निपटने के लिए किफायती विकल्पों पर गौर कर रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को आधिकारिक शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इसका खुलासा किया। चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे लेकर जो नोटिस जारी किया है, उसमें रिसेप्शन यानी पार्टी, एल्कोहाल और सिगरेट जैसी चीजों को भी रखा गया है यानी कि खर्च घटाने के लिए इस पर भी नियंत्रण रखना है।