अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी मामले में 30 दिनों की राहत दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एनरोल करने की यूनिवर्सिटी की क्षमता को तत्काल रद्द करने की योजना से पीछे हट गया है। इसके बजाय अब यूनिवर्सिटी को लंबी एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस के जरिए ट्रंप प्रशासन के प्लांस को चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने बुधवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को एक फेडरल प्रोग्राम के तहत गैर-अमेरिकी छात्रों को एनरोल करने के लिए स्कूल के सर्टिफिकेशन को वापस लेने के संबंध में एक नोटिस भेजा।