Get App

International Student Enrollment: फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए 30 दिन

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में लगभग 6,800 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एनरोल किया, जो इसके कुल एनरोलमेंट का लगभग 27% है। ट्रंप ने कहा है कि हार्वर्ड में गैर-अमेरिकी छात्रों के प्रवेश की संख्या पर 15% की लिमिट होनी चाहिए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 11:22 PM
International Student Enrollment: फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए 30 दिन
22 मई को ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की पात्रता को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया था।

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी मामले में 30 दिनों की राहत दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एनरोल करने की यूनिवर्सिटी की क्षमता को तत्काल रद्द करने की योजना से पीछे हट गया है। इसके बजाय अब यूनिवर्सिटी को लंबी एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस के जरिए ट्रंप प्रशासन के प्लांस को चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने बुधवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को एक फेडरल प्रोग्राम के तहत गैर-अमेरिकी छात्रों को एनरोल करने के लिए स्कूल के सर्टिफिकेशन को वापस लेने के संबंध में एक नोटिस भेजा।

22 मई को ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की पात्रता को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया था। इसके बाद खबर आई कि यूनिवर्सिटी ने इस प्रतिबंध को लेकर ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा कर दिया। इसके बाद फेडरल जज ने यह प्रतिबंध लगाने संबंधी ट्रंप प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी।

सुनवाई से पहले अदालत में नोटिस दायर 

रॉयटर्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, न्याय विभाग ने बोस्टन में अमेरिकी जिला जज एलिसन बरोज के समक्ष सुनवाई से पहले अदालत में नोटिस दायर किया। ट्रंप प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मेजबानी देने के आइवी लीग स्कूल के अधिकार को रद्द करने से रोकने वाले अस्थायी आदेश को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई। उस सुनवाई में बरोज ने कहा कि उन्होंने नई घोषित प्रशासनिक प्रक्रिया के चलने तक यथास्थिति को बरकरार रखने के लिए एक व्यापक प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी करने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें