अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1.2 लाख करोड़ डॉलर के ट्रेड डेफिसिट को खत्म करने के लिए नेशनल इकोनॉमिक इमर्जेंसी लगाई है। उन्होंने 2 अप्रैल को करीब 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया। बजट लैब के मुताबिक, यह 1872 के बाद सबसे ज्यादा टैरिफ है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब वेटेड एवरेज टैरिफ बढ़कर 29 फीसदी हो गया है। अमेरिका ने न्यूनतम 10 फीसदी से लेकर मैक्सिमम 50 फीसदी तक टैरिफ लगाया है। ट्रंप के इस ऐलान ने दुनियाभर में तहलका मचाया है।