Get App

Tariff War: चीन के 84% के दांव पर ट्रंप का पारा और हाई, टैरिफ बढ़ाकर किया 125%; अन्य देशों पर 90 दिन के लिए केवल 10% की दर की लागू

Trade War: ट्रंप ने कहा कि चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो अनादर दिखाया है, उसके आधार पर उस पर टैरिफ बढ़ाया जा रहा है। किसी समय, उम्मीद है कि निकट भविष्य में, चीन को एहसास होगा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 12:06 AM
Tariff War: चीन के 84% के दांव पर ट्रंप का पारा और हाई, टैरिफ बढ़ाकर किया 125%; अन्य देशों पर 90 दिन के लिए केवल 10% की दर की लागू

चीन की ओर से अमेरिकी सामानों पर 84 प्रतिशत टैरिफ की नई घोषणा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आगबबूला हो गए हैं। उन्होंने तुरंत प्रभाव से चीन पर अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। वहीं चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिन के लिए थोड़ी राहत दी है। कहा है कि इन 90 दिनों के दौरान उन पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो अनादर दिखाया है, उसके आधार पर मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू होगा। किसी समय, उम्मीद है कि निकट भविष्य में, चीन को एहसास होगा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं। इसके विपरीत, और इस तथ्य के आधार पर कि 75 से अधिक देशों ने ट्रेड, ट्रेड की बाधाओं, टैरिफ, करेंसी मैनिपुलेशन और नॉन-मॉनेटरी टैरिफ से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य, ट्रेजरी और USTR विभागों सहित संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है, और इन देशों ने, मेरे मजबूत सुझाव पर, संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह, किसी भी आकार या रूप में जवाबी कार्रवाई नहीं की है, मैंने 90 दिन का विराम और इस अवधि के दौरान 10% का काफी कम रेसिप्रोकल टैरिफ, तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया है।'

Tariff War: ट्रंप के फरमान के खिलाफ अब यूरोपियन यूनियन ने भी छेड़ी जंग, अमेरिकी सामान पर टैरिफ को मंजूरी

टैरिफ पर चीन और अमेरिका दोनों अड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें