टैरिफ के मामले में अमेरिका और चीन के बीच तनातनी शुरू हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले अमेरिका में आयात होने वाली सभी चीनी वस्तुओं पर 34 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया। अमेरिका ने अब चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिय है। इसे आज (9 अप्रैल 2025) से लागू कर दिया गया है। ऐसे में ड्रैगन ने भी तगड़ा पलटवार किया है। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने अमेरिकी टैरिफ पर कहा कि चीन ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश किसी भी तरह के नकारात्मक बाहरी प्रभावों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।