अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ लिस्ट में दुनिया के लगभग हर देश को शामिल किया गया है, जिनमें कुछ दूरदराज के द्वीप भी शामिल हैं, वो भी ऐसे जहां खुद अमेरिका के सैन्य अड्डे हैं। ये नए टैरिफ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों जैसे कि हिंद महासागर में डिएगो गार्सिया और प्रशांत महासागर में क्वाजालीन एटोल तक लगाए गए हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं। टैरिफ लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम शामिल हुआ- ब्रिटिश हिंद महासागर क्षेत्र (BIOT)।