Get App

अरे... पेंगुइन वाले आइलैंड ही नहीं, ट्रंप ने तो US मिलिट्री बेस पर भी लगा दिया टैरिफ!

ये चौंकाने वाला इसलिए है, क्योंकि डिएगो गार्सिया मिलिट्री बेस होम है। CNN के अनुसार, BIOT में कोई नागरिक आबादी नहीं है, लेकिन डिएगो गार्सिया पर लगभग 3,000 अमेरिकी और ब्रिटिश सैन्यकर्मी तैनात हैं। हिंद महासागर में स्थित यह सुदूर द्वीप हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के मिलिट्री ऑपरेशन को सपोर्ट देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 2:10 PM
अरे... पेंगुइन वाले आइलैंड ही नहीं, ट्रंप ने तो US मिलिट्री बेस पर भी लगा दिया टैरिफ!
US Tariff: पेंगुइन वाले आइलैंड ही नहीं, ट्रंप ने तो US मिलिट्री बेस पर भी लगा दिया टैरिफ!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ लिस्ट में दुनिया के लगभग हर देश को शामिल किया गया है, जिनमें कुछ दूरदराज के द्वीप भी शामिल हैं, वो भी ऐसे जहां खुद अमेरिका के सैन्य अड्डे हैं। ये नए टैरिफ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों जैसे कि हिंद महासागर में डिएगो गार्सिया और प्रशांत महासागर में क्वाजालीन एटोल तक लगाए गए हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं। टैरिफ लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम शामिल हुआ- ब्रिटिश हिंद महासागर क्षेत्र (BIOT)।

चौंकाने वाला इसलिए क्योंकि यह डिएगो गार्सिया मिलिट्री बेस का घर है। CNN के अनुसार, BIOT में कोई नागरिक आबादी नहीं है, लेकिन डिएगो गार्सिया पर लगभग 3,000 अमेरिकी और ब्रिटिश सैन्यकर्मी तैनात हैं। हिंद महासागर में स्थित यह सुदूर द्वीप हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के मिलिट्री ऑपरेशन को सपोर्ट देता है।

कोई एक्सपोर्ट नहीं फिर भी 10% टैरिफ!

उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इस इलाके में कोई एक्सपोर्ट नहीं है और यह अभी भी जनता की पहुंच से बाहर है, फिर भी ट्रंप का 10 प्रतिशत टैरिफ अब इस पर लागू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें