Get App

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से हाहाकार! 250 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल

Earthquake in Afghanistan: यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बासावुल से 36 किलोमीटर उत्तर में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 11:47 बजे आया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:31 AM
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से हाहाकार! 250 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल
इस भूकंप से काबुल से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक की इमारतें कई सेकंड तक हिलती रहीं

Earthquake in Afghanistan: रविवार की रात में दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 थी, जिससे हुई भयंकर तबाही में 250 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बासावुल से 36 किलोमीटर उत्तर में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 11:47 बजे आया। एएफपी पत्रकारों ने बताया कि इस भूकंप से काबुल से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जो करीब 370 किलोमीटर दूर है, वहां की इमारतें कई सेकंड तक हिलती रहीं।

राहत और बचाव कार्य जारी

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भी इस नुकसान की पुष्टि की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और बताया, 'दुर्भाग्य से आज रात के भूकंप से हमारे कुछ पूर्वी प्रांतों में मानवीय और आर्थिक नुकसान हुआ है।' प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। राजधानी काबुल और आस-पास के प्रांतों से भी टीमें मदद के लिए भेजी गई हैं। मुजाहिद ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस बड़े झटके के 20 मिनट बाद, उसी इलाके में 4.5 तीव्रता का एक और आफ्टरशॉक आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसके बाद 5.2 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया। USGS के PAGER सिस्टम ने इस भूकंप के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि यह बहुत बड़े स्तर पर आर्थिक और मानवीय नुकसान कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें