Earthquake in Afghanistan: रविवार की रात में दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 थी, जिससे हुई भयंकर तबाही में 250 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बासावुल से 36 किलोमीटर उत्तर में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 11:47 बजे आया। एएफपी पत्रकारों ने बताया कि इस भूकंप से काबुल से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जो करीब 370 किलोमीटर दूर है, वहां की इमारतें कई सेकंड तक हिलती रहीं।