अमेरिकी टैरिफ का झटका सिर्फ बाकी दुनिया को ही नहीं लग रहा बल्कि अमेरिका में भी महसूस हो रहा है। इसकी आंच में दुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) भी झुलस गए हैं। टैरिफ की आंधी में एलॉन मस्क की दौलत गिरकर 30 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गई और नवंबर 2024 के बाद से पहली बार उनकी दौलत इसके नीचे आई है। इस प्रकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पॉलिसी ने उनके करीबी मस्क को भी करारा शॉक दिया है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक एलॉन मस्क ने टैरिफ नीति पर पीछे हटने के लिए ट्रंप से पीछे हटने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपील की है।