Get App

टैरिफ पॉलिसी ने दिया Elon Musk को करारा शॉक, अब Donald Trump से लगाई गुहार

अमेरिकी टैरिफ के चलते दुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) की दौलत गिरकर 30 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गई। नवंबर 2024 के बाद से पहली बार उनकी दौलत इसके नीचे आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पॉलिसी ने उनके करीबी मस्क को भी करारा शॉक दिया है और अब उन्होंने ट्रंप से बड़ी सिफारिश की है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 9:08 AM
टैरिफ पॉलिसी ने दिया Elon Musk को करारा शॉक, अब Donald Trump से लगाई गुहार
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव में एलॉन मस्क की दौलत एक ही दिन में यानी सोमवार को 440 करोड़ डॉलर घटकर 29.8 हजार करोड़ डॉलर रह गई।

अमेरिकी टैरिफ का झटका सिर्फ बाकी दुनिया को ही नहीं लग रहा बल्कि अमेरिका में भी महसूस हो रहा है। इसकी आंच में दुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) भी झुलस गए हैं। टैरिफ की आंधी में एलॉन मस्क की दौलत गिरकर 30 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गई और नवंबर 2024 के बाद से पहली बार उनकी दौलत इसके नीचे आई है। इस प्रकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पॉलिसी ने उनके करीबी मस्क को भी करारा शॉक दिया है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक एलॉन मस्क ने टैरिफ नीति पर पीछे हटने के लिए ट्रंप से पीछे हटने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपील की है।

Tesla की गिरावट से एक ही दिन में Elon Musk के डूबे $440 करोड़

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव में एलॉन मस्क की दौलत एक ही दिन में यानी सोमवार को 440 करोड़ डॉलर घटकर 29.8 हजार करोड़ डॉलर रह गया। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को उनकी दौलत में 3100 करोड़ डॉलर की गिरावट आई थी। इस साल एलॉन मस्क ने अब तक 13.5 हजार करोड़ डॉलर गंवाए हैं। टेस्ला के शेयर दिसंबर के मध्य के रिकॉर्ड हाई से 50 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं।

अब Donald Trump से की यह सिफारिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें