Get App

Epstein Files: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक करने को तैयार, क्या FBI के एडिटेड फाइल्स से सच सामने आएगा?

Donald Trump: ट्रंप ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान एपस्टीन फाइल्स को सावर्जनिक करने का वादा किया था। लेकिन, इस साल जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से उनका रुख इस मामले को लेकर साफ नहीं रहा है। उन्होंने इस मामले में अपने समर्थकों की दिलचस्पी पर सवाले उठाए थे। उन्होंने इस मामले को पूरी तरह से उबाऊ बताया था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 10:02 AM
Epstein Files: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक करने को तैयार, क्या FBI के एडिटेड फाइल्स से सच सामने आएगा?
ब्लूमबर्ग ने अपनी खबर में कहा है कि इस साल मार्च में करीब 1,00,000 पन्नों के रिकॉर्ड के रिव्यू के दौरान करीब 1,000 एफबीआई एजेंट्स को डॉक्युमेंट्स में ट्रंप के नाम को ढूंढने को कहा गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह एपस्टीन फाइल्स के हर डॉक्युमेंट को सार्वजनिक करना चाहते हैं। उन्होंने उस खबर के सामने आने के कुछ ही घंटों के अंदर यह कहा है, जिसमें बताया गया है कि एफबीआई ने एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप के नाम को एडिट यानी संपादित किया है। ट्रंप ने कहा कि वह उस डॉक्युमेंट के बारे में हर चीज सामने रखना चाहते हैं, जिसमें उनके समर्थकों तक की दिलचस्पी है।

एफबीआई ने फाइल्स से ट्रंप के नाम हटाए

Epstein Files को सार्वजनिक करने को लेकर ट्रंप का रुख साफ नहीं रहा है। उन्होंने इस मामले में अपने समर्थकों की दिलचस्पी पर सवाले उठाए थे। उन्होंने फाइल्स को पूरी तरह से उबाऊ (Pretty boring stuff) बताया था। ट्रंप ने एपस्टीन फाइल्स को सावर्जिन करने की बात न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की उस खबर के बाद कही है, जिसमें दावा किया गया है कि FBI ने जानबूझकर एपस्टीन फाइल्स (Epstein Files) से ट्रंप के नाम को एडिट किया है। एफबीआई अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी है।

1000 एफबीआई एजेंट्स को फाइल्स पढ़ने को कहा गया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें