रेसिप्रोकल टैरिफ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 90 दिन की राहत के ऐलान के बाद यूरोपियन यूनियन भी अमेरिका के खिलाफ अपने जवाबी टैरिफ को लागू किया जाना 90 दिनों के लिए टाल रहा है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी। इसके अलावा कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर भी 25% टैरिफ लगाया है।