Get App

Tariff War: ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत तो EU भी पड़ा नरम, 90 दिनों के लिए टालेगा अमेरिकी सामान पर टैरिफ

9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत को एक मौका देना चाहती हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 8:58 PM
Tariff War: ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत तो EU भी पड़ा नरम, 90 दिनों के लिए टालेगा अमेरिकी सामान पर टैरिफ
अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है।

रेसिप्रोकल टैरिफ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 90 दिन की राहत के ऐलान के बाद यूरोपियन यूनियन भी अमेरिका के खिलाफ अपने जवाबी टैरिफ को लागू किया जाना 90 दिनों के लिए टाल रहा है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी। इसके अलावा कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर भी 25% टैरिफ लगाया है।

इसके जवाब में EU ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी। ये टैरिफ अप्रैल, मई और दिसंबर में 3 किस्तों में लागू करने की तैयारी है, जिसमें से पहली किस्त 15 अप्रैल को लागू होने वाली है।

9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। वहीं चीन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुरंत प्रभाव से अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।

टैरिफ लागू होते ही उन्हें सस्पेंड कर देगा EU

सब समाचार

+ और भी पढ़ें