Get App

Imran Khan: क्या जेल से रिहा होंगे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान? इस दिन मिल सकती है जमानत

गौहर अली खान ने भरोसा जताया कि 11 जून का दिन इमरान खान और उनकी पत्नी के लिए अहम होगा और उन्हें जमानत मिल सकती है। हालांकि उन्होंने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई को 11 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 10:47 PM
Imran Khan: क्या जेल से रिहा होंगे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान? इस दिन मिल सकती है जमानत
इमरान खान 11 जून को जेल से आ सकते हैं बाहर

Former Pakistan PM Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 जून को जमानत मिल सकती है। यह बात उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक शीर्ष नेता ने कही है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट उस दिन 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा को निलंबित करने की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 72 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में कई मामलों में बंद हैं।

जेल से छूटेंगे इमरान खान और बीवी बुशरा!

पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने भरोसा जताया कि 11 जून का दिन इमरान खान और उनकी पत्नी के लिए अहम होगा और उन्हें जमानत मिल सकती है। हालांकि उन्होंने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई को 11 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने अपनी दलीलें तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

पीटीआई नेता का बड़ा दावा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें