Get App

YouTube और Google One के प्रीमियम प्लान का बढ़ता क्रेज, अल्फाबेट के पेड सब्सक्राइबर्स 27 करोड़ के पार

ऐसे समय में जब Google के टूटने का खतरा मंडरा रहा है, इसके कारोबारी नतीजे ने पैरेंट कंपनी Alphabet को खुश कर दिया है। मोनोपॉली के आरोपों से घिरी गूगल पर अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस इसके क्रोम वेब ब्राउजर में हिस्सेदारी घटाने के साथ-साथ अपने सर्च और एडवरटाइजिंग डेटा को प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को अपनी क्वालिटी सुधारने में मदद करने के लिए साझा करने का दबाव बना रहा है। इसके अलावा गूगल पर एपल जैसी कंपनियों के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट्स को खत्म करने का भी दबाव है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:12 AM
YouTube और Google One के प्रीमियम प्लान का बढ़ता क्रेज, अल्फाबेट के पेड सब्सक्राइबर्स 27 करोड़ के पार
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 27 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। अल्फाबेट ने यह मुकाम यूट्यूब (YouTube) और गूगल वन (Google One) के दम पर हासिल किया। इ

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 27 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। अल्फाबेट ने यह मुकाम यूट्यूब (YouTube) और गूगल वन (Google One) के दम पर हासिल किया। इस उपलब्धि का खुलासा अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने किया। उन्होंने विज्ञापनों के अलावा कंपनी की रणनीति का भी जिक्र किया। मार्च तिमाही में सब्सक्रिप्शन, प्लेटफॉर्म और डिवाइस बिजनेस से गूगल का रेवेन्यू 19 फीसदी उछलकर $10.4 अरब पर पहुंच गया और इसे सब्सक्रिप्शन से तगड़ा सपोर्ट मिला। हालांकि कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के रेवेन्यू का ब्रेकआउट नहीं दिया यानी कि यह नहीं पता चल पाया कि किस सब्सक्रिप्शन से कितना रेवेन्यू मिला है।

ओवरऑल बात करें तो अल्फाबेट का रेवेन्यू 12 फीसदी उछलकर $9023 करोड़ और नेट प्रॉफिट 46 फीसदी उछलकर $3454 करोड़ पर पहुंच गया। रेवेन्यू में कंपनी के कोर एडवरटाइजिंग बिजनेस की हिस्सेदारी 8.5 फीसदी बढ़कर $66.9 करोड़ पर पहुंच गई जबकि क्लाउड यूनिट 28 फीसदी उछलकर $12.3 अरब पर पहुंच गया।

Youtube के 12.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स

हाल ही में यूट्यूब ने ऐलान किया था कि उसकी म्यूजिक और प्रीमियम सर्विसेज के दुनिया भर में 12.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। कंपनी के अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान सुंदर पिचाई ने कहा कि यूट्यूब के बिजनेस का बड़ा हिस्सा सब्सक्रिप्शन है। कंपनी सब्सक्रिप्शन में भी ऑप्शंस पेश कर रही है जैसे कि हाल ही में अमेरिका में प्रीमियम लाइट पायलट बेसिस पर लाया गया। इसमें यूजर्स बिना ऐड के ढेर सारे वीडियोज का आनंद उठा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें