गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 27 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। अल्फाबेट ने यह मुकाम यूट्यूब (YouTube) और गूगल वन (Google One) के दम पर हासिल किया। इस उपलब्धि का खुलासा अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने किया। उन्होंने विज्ञापनों के अलावा कंपनी की रणनीति का भी जिक्र किया। मार्च तिमाही में सब्सक्रिप्शन, प्लेटफॉर्म और डिवाइस बिजनेस से गूगल का रेवेन्यू 19 फीसदी उछलकर $10.4 अरब पर पहुंच गया और इसे सब्सक्रिप्शन से तगड़ा सपोर्ट मिला। हालांकि कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के रेवेन्यू का ब्रेकआउट नहीं दिया यानी कि यह नहीं पता चल पाया कि किस सब्सक्रिप्शन से कितना रेवेन्यू मिला है।