भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव का असर पड़ोसी मुल्क पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया और इसके साथ में कई तरह के प्रतिबंध लगाकर पड़ोसी मुल्क को तगड़ झटका दिया है। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले माल के साथ-साथ पाकिस्तानी माल ले जाने वाले जहाजों की भी अपने बंदरगाहों पर एंट्री बैन कर दी, जिसकी वजह से इसकी शिपिंग कॉस्ट बढ़ गई और माल ढुलाई में भी देरी हो रही है।