अजरबैजान ने कथित तौर पर भारत पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में उसकी पूर्ण सदस्यता लेने की कोशिश में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भारत पर हाल ही में चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में उसकी पूर्ण सदस्यता में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि भारत ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि अजरबैजान के पाकिस्तान के साथ मजबूत संबंध है। बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देने के कारण भारत और अजरबैजान के बीच तनाव बढ़ गया था।