Switzerland fire: स्विट्जरलैंड के एक स्की रिसॉर्ट में नए साल के दिन लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस आग की वजह “फ्लैशओवर” नामक घटना हो सकती है, जिससे आग तेजी से फैल गई। अधिकारियों ने कहा कि यह आग वैलेस कैंटन के अल्पाइन रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में स्थित Le Constellation बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लगी, जिससे तेजी से और बड़ी तबाही हुई।
