ईरान की धरती पर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने पश्चिमी देशों के रक्षा तंत्र और खुफिया एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया कि ईरान के पास मौजूद 400 किलो से ज्यादा एनरिच हुए यूरेनियम का कोई अता-पता नहीं है। वेंस ने यह भी कहा कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने या तो तबाह कर दिए गए हैं या फिर भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें इसकी "सटीक जानकारी नहीं" है।