Get App

तो ईरान पर US का अटैक पक्का! ट्रंप के अल्टीमेटम को तेहरान ने ठुकराया, कहा- न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अब कोई बात नहीं होगी

Iran Israel War News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सहयोगियों से कहा कि उन्होंने हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन यह देखने के लिए कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ेगा या नहीं, वे इसे रोक रहे हैं। ईरान के सहयोगी रूस ने कहा कि कोई भी अमेरिकी सैन्य कार्रवाई "बेहद खतरनाक कदम" होगी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 2:24 PM
तो ईरान पर US का अटैक पक्का! ट्रंप के अल्टीमेटम को तेहरान ने ठुकराया, कहा- न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अब कोई बात नहीं होगी
Iran Israel War: ट्रंप के अल्टीमेटम को तेहरान ने ठुकराया, कहा- न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अब कोई बात नहीं होगी

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अमेरिका ने ईरान से समझौते के लिए बातचीत करने को कहा था, लेकिन तेहरान ने इनकार कर दिया। वो भी ऐसे समय पर जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह दो हफ्ते में ईरान पर सैन्य कार्रवाई पर निर्णय लेंगे, लेकिन पहले ये देखेंगे के ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को बंद करता है या नहीं। Entekhab न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, अराघची ने कहा, "अमेरिकियों ने बातचीत के लिए कहा है और हमारा जवाब है- नहीं।" उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली सैन्य कार्रवाइयों के बारे में ट्रंप की भाषा से पता चलता है कि वाशिंगटन पहले से ही इजरायली हमलों में शामिल है।

उनका ये बयान ऐसे समय आया, जब पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह अगले दो हफ्ते के भीतर यह निर्णय लेंगे कि अमेरिका ईरान पर हमला करेगा या नहीं। उन्होंने परमाणु समझौते के लिए बातचीत के "अच्छे" मौके बताए।

ट्रंप ने क्या अल्टीमेटम दिया था?

व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग में प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप का मैसेज पढ़ा, जिसमें इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष में सीधे तौर पर अमेरिका की भागीदारी के बारे में अटकलों का भी जिक्र किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें