Iran-Israel-US War Latest News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार (24 जून) को कहा कि ईरान अब कभी भी परमाणु हथियार नहीं बना पाएगा। एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने दावा किया है कि ईरान इसलिए अब परमाणु हथियार नहीं बना पाएगा, क्योंकि अमेरिकी हमलों ने उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। बता दें कि ईरानी परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए इजरायल के हमलों में उसका साथ देते हुए अमेरिका की सेना ने रविवार (22 जून) तड़के ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमले किए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान के परमाणु केंद्र पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं।