Italy Ban Burqa-Niqab: इटली सरकार देश भर में बुर्के और नकाब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इटली की सत्तारूढ़ पार्टी ने देश भर में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का एवं नकाब से चेहरा और शरीर ढकने पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतिबंध के तहत दुकानों, स्कूलों और दफ्तरों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने वाले कपड़े पहनने पर रोक होगी। जॉर्जिया मेलोनी सरकार ने कहा है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर 300 से 3000 यूरो यानी लगभग 3 से 30 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।