बॉस्टन के जिलेट स्टेडियम में चल रहे Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान एक मजाक-मस्ती वाला पल एक बड़े कॉर्पोरेट हंगामे में तब्दील हो गया। ‘किस कैम’ नाम की एक फन एक्टिविटी के दौरान कैमरा जैसे ही एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी ब्रायन और उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट पर गया, दोनों की नजदीकियां लाइव स्क्रीन पर कैद हो गईं। ये पल कैमरे में कुछ इस तरह से कैद हुआ कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। लोग कहने लगे – "पब्लिक में पकड़े गए प्राइवेट मोमेंट!" देखते ही देखते यह मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया और मीम्स की बाढ़ आ गई।