जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इस बीच इस्लामाबाद के विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद ही ये कबूलनामा कर लिया कि इस हमले में पाकिस्तान का ही हाथ है। क्योंकि डार ने पहलगाम के हमलावरों को 'स्वतंत्रता सेनानी' बताया। पड़ोसी देश के उप प्रधानमंत्री डार ने गुरुवार को कहा, "22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले में हमले करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं।"