Crypto Reserve in Pakistan: पाकिस्तान ने एक ऐसा ऐलान किया कि वहां की संसद में तो किरकरी हो ही रही है, अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर संदेह भी होने लगा है। एक दिन पहले पाकिस्तान ने स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने का ऐलान किया था, वहीं अब देश के टॉप ऑफिसर्स का कहना है कि पाकिस्तान में क्रिप्टो अभी भी अवैध है। पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के सीईओ बिलाल बिन साकिब ने बिटकॉइन वेगास 2025 कॉन्फ्रेंस (Bitcoin Vegas 2025 Conference) में कहा कि पाकिस्तान में एक सरकारी रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने की एक रणनीतिक कोशिश माना गया। हालांकि अब पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के स्टेट बैंक (SBP) और वित्त मंत्रालय (MoF) दोनों ने स्पष्ट किया है कि देश में क्रिप्टो लेन-देन मौजूदा कानूनों के तहत अवैध हैं।
