Get App

'पानी रोका तो हम सांसें रोक देंगे', आतंकी हाफिज की भाषा बोलने लगी पाकिस्तान सेना, भारत को दी गीदड़भभकी

India-Pakistan Conflict: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के आतंकी हाफिज सईद की ही तरह सिंधु जल समझौते को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। चौधरी ने एक सार्वजनिक सभा में सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले पर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 23, 2025 पर 9:13 AM
'पानी रोका तो हम सांसें रोक देंगे', आतंकी हाफिज की भाषा बोलने लगी पाकिस्तान सेना, भारत को दी गीदड़भभकी
India-Pakistan Conflict: शरीफ चौधरी सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने के भारत के फैसले पर बोल रहे थे

India-Pakistan Conflict: भारत से मात खाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना सुधरने को तैयार नहीं है। पाक सेना अब आतंकी हाफिज सईद की भाषा में भारत को गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के आतंकी हाफिज सईद की ही तरह सिंधु जल समझौते को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। चौधरी ने एक सार्वजनिक सभा में सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले पर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे। ये अंदाज और बोल ठीक वैसे ही हैं जैसे हाफिज सईद ने हाल ही में उगले थे।

शरीफ चौधरी सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने के भारत के फैसले पर बोल रहे थे। भारत पहले ही कह चुका है कि जब तक इस्लामाबाद आतंकवाद को समाप्त नहीं कर देता। साथ ही अपनी धरती से उत्पन्न होने वाले आतंकवादी समूहों को सहायता, फंडिंग और समर्थन बंद नहीं कर देता, तब तक सिंधु जल संधि स्थगित ही रहेगी।

चौधरी ने कथित तौर पर पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान यह टिप्पणी की। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "अगर तुम हमारा पानी रोकोगे, तो हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे।"

उनका बयान लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद द्वारा इस्तेमाल की गई बयानबाजी से हूबहू मेल खाता है। सईद 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है। वह भारत और अमेरिका के खिलाफ अपने भड़काऊ भाषणों के लिए जाना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें