भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस्लामाबाद ने भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की बुनियादी सुविधाओं पर रोक लगा दी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इस कदम को "जानबूझकर, पूर्वनियोजित और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन" बताया है। भारतीय सेना के हाथों ऑपरेशन सिंदूर में पिटने और नई दिल्ली की तरफ से सिंधु जल संधि को निरस्त करने के बाद पाकिस्तान ने ये घटिया काम किया है।