Get App

ऑपरेशन सिंदूर में पिटे पाकिस्तान की नीच हरकत, भारतीय राजनयिकों की पानी और गैस सप्लाई रोकी, अखबार भी कर दिए बंद!

सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (SNGPL) ने पहले ही भारतीय उच्चायोग परिसर में गैस पाइपलाइन लगा दी हैं। हालांकि, सप्लाई जानबूझकर रोक दी गई है। स्थानीय गैस सिलेंडर विक्रेताओं को कथित तौर पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय कर्मचारियों को गैस सिलेंडर नहीं बेचने का निर्देश दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 3:23 PM
ऑपरेशन सिंदूर में पिटे पाकिस्तान की नीच हरकत, भारतीय राजनयिकों की पानी और गैस सप्लाई रोकी, अखबार भी कर दिए बंद!
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों की पानी और गैस सप्लाई रोकी, अखबार भी कर दिए बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस्लामाबाद ने भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की बुनियादी सुविधाओं पर रोक लगा दी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इस कदम को "जानबूझकर, पूर्वनियोजित और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन" बताया है। भारतीय सेना के हाथों ऑपरेशन सिंदूर में पिटने और नई दिल्ली की तरफ से सिंधु जल संधि को निरस्त करने के बाद पाकिस्तान ने ये घटिया काम किया है।

CNN-News18 ने सरकार के बड़े अधिकारी के हवाले से बताया कि ये कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नाराजगी या बदले की रणनीति का हिस्सा हैं। इसका मकसद इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के रहने और काम करने की हालात को प्रभावित करना है।

सूत्रों के अनुसार, सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (SNGPL) ने पहले ही भारतीय उच्चायोग परिसर में गैस पाइपलाइन लगा दी हैं। हालांकि, सप्लाई जानबूझकर रोक दी गई है। स्थानीय गैस सिलेंडर विक्रेताओं को कथित तौर पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय कर्मचारियों को गैस सिलेंडर नहीं बेचने का निर्देश दिया है। पहले मिशन को जरूरी खाना पकाने और गर्म करने के लिए सिलेंडर मुहैया कराए।

इसके कारण राजनयिकों और उनके परिवारों को खुले बाजार में दुर्लभ और महंगे विकल्प तलाशने के लिए मजबूर होना पड़ा है, लेकिन अक्सर उन्हें सफलता नहीं मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें